बुधवार, 15 जुलाई 2015

President Pranab Mukherjee has hosted an iftar at Rashtrapati Bhavan every year since he took office three years ago

संविधान में कहीं भी इफ्तियार पार्टी का ज़िक्र नहीं है

राष्ट्रपति का काम संविधानिक उत्तरदायित्वों को निभाना है। राष्ट्रपति इतिहास संस्कृति समाज साहित्य से जुड़े राष्ट्रीय मुद्दों पर बात करें ,सभाओं का नेतृत्व करें ,विज्ञान भवन में जाकर तकनीक और पुरातत्व  पर आहूत किसी अंतर्राष्ट्रीय आयोजन का उद्घाटन करें यही उनके लिए शुभ और शोभनीय है। राष्ट्रपति किसी  राजनीतिक पार्टी का मुखिया न होकर देश का मुखिया होता है भारत राष्ट्र की अस्मिता सेना के सर्वोच्च गौरव का प्रतीक होता है। वह एनडीए की पासिंग आउट परेड का विशेष अतिथि बने तो अच्छा लगता है।

केजरीवाल ,सोनियामायनो ,लालू यादव ,नीतीश कुमार और मुलायम के सम -स्तर पर अपना धंधा चमकाने वालों से अलग दिखना चाहिए राष्ट्रपति को.

अलबत्ता  इफ्तियार पार्टी किसी राष्ट्रीय पार्टी को भी देनी चाहिए या नहीं बहस इस बात पर भी हो लेकिन राष्ट्रपति कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं होता है राजनीति से ऊपर उठकर राजनीति का अतिक्रमण करके ही वह राष्ट्रपति बनने की पात्रता पाता  है।

यह कैसी परम्परा पाल रहें हैं प्रणवदा ,कल को कोई राष्ट्रपति इफ्तियार  पार्टी नहीं देगा तो यही लोग सांप्रदायिक विद्वेष फैलाएंगे। जिन लोगों को सूर्य नमस्कार से एतराज है वन्देमातरम कहने में जिनका मज़हब खतरे में आ जाता है ऐसे लोगों को इफ्तियार  पार्टी देने से राष्ट्रपति को बचना चाहिए।

इफ्तियार पार्टी साम्प्रदायिक सौमनस्य नहीं विशिष्ठ साम्प्रदायिक राजनीति का प्रतीक है। बधाई और पार्टी में अंतर होता है। राष्ट्रपति के लिए  बधाई देना ही पर्याप्त और समीचीन होता है ,पार्टी देना राजनीतिक कौशल कर्म है। जहां पगड़ियाँ उछाली जाएँ और टोपियां सर पे रख ली जाएं इस तरह की साम्प्रदायिक धारा से राष्ट्रपति को परहेज करना चाहिए।



Pranab R-Day 2014
President Pranab Mukherjee has hosted an iftar at Rashtrapati Bhavan every year since he took office three years ago.

President Mukherjee to host iftar on Wednesday, all eyes on PM Modi


NEW DELHI: Will he, won't he? After giving the cold shoulder to President Pranab Mukherjee's iftar invitation last year, speculation is rife whether PM Narendra Modi will attend this year's event. 

Mukherjee will host an iftar on Wednesday and the guest list includes the Vice-President, the Prime Minister, leaders of all major political parties, diplomats of Muslim countries, members of the council of ministers and other luminaries. 

Sources said around 350 guests are expected at the function. Mukherjee has hosted an iftar at Rashtrapati Bhavan every year since he took office three years ago. 

हिन्दुओं द्वारा मुसलमानों   को  इफ्तियार  पार्टी देना चापलूसी है। ये परम्परा  बंद होनी चाहिए :

  
Govt. spends 1.75 Crores on IFTAR parties: Subramanian Swamy writes to Minister
July 2, 2013.
Mr. Salman Khurshid,
Minister of External Affairs,
South Block,
New Delhi.
Dear Salman,
With this letter I enclose a news item posted online in Indian Express of August 6, 2012 regarding the expenses out of public funds by the Ministry of External Affairs and other Departments for meeting the expenses on Iftar parties. I write to ask whether you would consider also providing funds for the celebration of Holi and Deepavali or will such expenses be confined only for Iftar parties. If so, why so?
Best Regards,
Yours sincerely,
(Subramanian Swamy)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें