सोमवार, 6 जुलाई 2015

राहुल -राबर्ट उस स्पेशल बॉक्स में घुसे कैसे कांग्रेस ये बतलाये

राहुल -राबर्ट उस स्पेशल बॉक्स में घुसे कैसे कांग्रेस ये बतलाये

जब से ललित मोदी ने ट्वीट करके राहुल -राबर्ट वाड्रा की अपने साथ ख़ास बॉक्स में बैठे इन महानुभावों की पिक्चर ज़ारी की , कांग्रेस के चाटुकार अजय माकन -भोपाली बाज़ीगर दिक्-पराजय तथा संदीप सुरजेवाला आएं बाएं कर रहे हैं। कोई और बीजेपी के मंत्रियों की पिक्चर ज़ारी करे तो ठीक और अगर प्रियंका -राहुल -सोनिया -राबर्ट की चौकड़ी पकड़ में आये तो गलत।

अब  माकन कह रहे हैं  बाज़ार में मेले ठेले में कोई भी घूम सकता है टिकिट लेकर मैच भी कोई भी देख सकता है। माकन कृपया ये बतलाएं ये दोनों स्पेशल बॉक्स में कैसे पहुंचे। क्या ज़बर्जस्ती दादा -गिरी करके या ललित मोदी ने इन्हें आग्रह पूर्वक खींचकर अपने पास बिठलाया। यदि बाद वाली बात ठीक है तो ये परस्पर मित्र साबित होते हैं और पहली बात ठीक है तो इन घोषित -अघोषित वीवीआईपीज़ से देश को खतरा है जो कहीं  भी जबरिया घुस सकते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

माकन कृपया ये भी बतलाये इन घोषित चाहतुकारों अजय -माकन स्वयं ,संदीप सुरजेवाला और भोपाली बाजीगर दुर्मुख  में से कौन प्रथम चाटुकार है ,देश को कृपया बतलाएं ये प्रथम श्रेणी के चाटुकार इन प्रथमों में प्रथम कौन है ?





NEW DELHI: Former IPL chief Lalit Modi has alleged that Congress vice-president Rahul Gandhi and his brother-in-law Robert Vadra were beneficiaries during his tenure as IPL commissioner.
Congress sources, however, dismissed the allegations and termed them baseless.
Congress leader Ajay Maken said Lalit Modi was trying to help the ruling Bharatiya Janata Party.
Lalit Modi late Friday posted on Twitter a couple of his pictures with Rahul Gandhi and Robert Vadra, the son-in-law of Congress president Sonia Gandhi, in the same frame.
Modi tweeted: "I hope @OfficeOfRG (office of Rahul Gandhi) informed @INCIndia that he was a beneficiary of my hospitality. He sat in my box."
The picture, which appears to be from an IPL match, also has Bollywood actor Shah Rukh Khan, his wife Gauri Khan and actress Deepika Padukone along with others.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें