गुरुवार, 19 दिसंबर 2013

राजा के कपडे बड़े महीन हैं. पारदर्शी हैं। अति सुन्दर हैं कुतुबद्दीन ऐबक ने भारत में गुलाम वंश की स्थापना की थी। लगता है इतिहास अपने को दोहरा रहा है। संसद में लोक पाल बिल पारित होने के बाद से गुलाम वंशीय शहज़ादे के पास गुलदस्ते लेकर मुस्कुराते हुए पहुँच रहे हैं।

राजा के कपडे बड़े महीन हैं. पारदर्शी हैं। अति सुन्दर हैं 

कुतुबद्दीन ऐबक ने भारत में गुलाम वंश की स्थापना की थी। लगता है इतिहास अपने को दोहरा रहा है।

 संसद में लोक पाल बिल पारित होने के बाद से गुलाम वंशीय  शहज़ादे के पास गुलदस्ते लेकर मुस्कुराते हुए पहुँच रहे हैं। ये गुलाम वंशी हमेशा  ही ऐसे मौकों की ताक में रहते हैं। 

विधान सभाई चुनावों में चार राज्य गंवाने के बाद मुंह लटका के तो शहज़ादे के सामने  आ नहीं सकते थे।मौक़ा मिलते ही अब आ रहे हैं।  

शहज़ादे आर टी आई भी आपकी बदौलत ही पारित हुआ है। लोकतंत्र भी देश में आपकी ही वजह से चल रहा है। 

आपका पैरहन बड़ा महीन और पारदर्शी है.आपके वस्त्र ढाका की मशहूर रही मलमल को मात दे रहे हैं। इन्हीं वस्त्रों में आप लोक सभा चुनाव में उतरना। प्रधान मंत्री बनने के आप सर्वथा उपयुक्त हैं आपने यह बारहा सिद्ध किया है।  

सन्दर्भ -सामिग्री :

Rahul competent to be the PM: Bhupinder Singh Hooda


Chandigarh: As Congress hailed its Vice-President Rahul Gandhi's "key role" in the passage of the Lokpal Bill, which was cleared by Parliament on Wednesday, Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda said that the Nehru-Gandhi scion was competent to become the next Prime Minister. 

"Rahul is competent to become the Prime Minister," Hooda said reacting to the possibility of Congress announcing its vice-president as its prime ministerial candidate for the forthcoming Lok Sabha polls. 

The Chief Minister, who was speaking to reporters on the sidelines of a meeting of the state cabinet here this evening said the country's youth was looking towards Rahul with hope. 

Hooda hailed the historic step of enacting the Lokpal Bill by which an anti-corruption watchdog would be established. 

"The law will prove to be a milestone in ending corruption," he said. He thanked Prime Minister Manmohan Singh, UPA Chairperson Sonia Gandhi as well as Rahul Gandhi and all those parties who supported the Bill. 

Asked if senior IAS officer Ashok Khemka, who had recently been issued a chargesheet by his government, had submitted his reply, Hooda said the Chief Secretary could throw light on this. 

On who would be the state's next Chief Secretary as incumbent PK Chaudhery is set to retire this month-end, Hooda said, "Wait till January 1, you will know." 

PTI

विशेष कथन :अशोक खेमका को चार्ज शीट दिलवाने 

वाले ये ही महान कांग्रेसी हैं। 

शहज़ादे के जीजू के तलवे चाट के खुद को कृतार्थ करने 

वाले भी यही महान लोग हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें