रविवार, 23 मई 2021

सदा शत्रु के साथ'-रक्त बीज कांग्रेस।

प्रतिष्ठार्थ , 
संपादक पायोनियर ,नै -दिल्ली 

अजय मित्तल जी के पत्र पर टिपण्णी (२४ मई २०२१ )'सदा शत्रु के साथ'-रक्त बीज कांग्रेस। 

 मान्यवर सबसे पहले मैं प्रणाम  करता हूँ आपके मार्फत मित्तल जी को जिनके पत्र किसी संपादकीय से कम नहीं होते।आपके पत्र, एक दृष्टि और  इतिहास का झरोखा लिए रहते हैं गत चार दशकों से उनके पत्र जनसत्ता के जन्म से पढ़ता रहा हूँ अलग अलग रिसालों में। सम्भवतया १९७० के दशक के दौर में पहली प्रति निशुल्क मुझे भी मिली थी एशियाड खेलों में जनसत्ता की। 

सदा शत्रु के साथ रहें हैं -नेहरुवियन उच्छिष्ठ नेहरू अवशेषी कांग्रेस के रक्तबीज अबुधकुमार राहुल गांधी। आप इन दिनों नखशिख अपनी पूरी ताकत मोदी की आड़ लेकर भारत विद्वेष में खपा रहे हैं। उलटी चाल रक्तरंगी कामोदर पारायण पिस्सू सदा से ही इनके पालतू रहें हैं। हालिया ममताबाड़ी (पूर्व में पश्चिम बंगाल )चुनाव में इनका बेगम आपा को केक वाक् दिलवाना किसी प्रमाण की अपेक्षा नहीं रखता है। 

राफेल से लेकर वेक्सीन तक इन सबका  एक ही काम है  नाम अलग अलग हो सकते हैं इन कांग्रेसी कूकरों के काम सबका एक ही है -चीन को खुश  करने के लिए किसी भी हद तक जाना। आदमी की उठ बैठ उसका आचरण चेहरे से प्रतिबिंबित होने लगता है राहुल का चेहरा इन दिनों किसी बदहवास मानसिक रोगी बाइपोलर इलनेस से असरग्रस्त व्यक्ति की तरह साफ़ पहचाना जाता है। मल्लिकाए इटली और भी आला हैं ऐसा ख़ौफ़ज़दा बदहवास अरक्षित सौतिया चेहरा एक झलक में सब कुछ बयान  कर जाता है। भारत विद्वेष में इनका पूरा आभामंडल नष्ट प्राय: हो चुका है चेहरे की फॉसिल्स ही शेष हैं। 

कृपया माननीय अजय मित्तल जी खंदक ,मेरठ का पूरा आवासीय पता लिखें।  अनुग्रहीत रहूँगा। आग्रह मूलक लेखन बहुत दिनों तक आप पचा नहीं सकते जहां पहले निष्कर्ष निकाल लिया जाता फिर उसके समर्थन में तर्क जुटा लिए जाते हैं।आपके पत्र पायोनियर का नियमित पाठक कल से बना हूँ ,आज़िज़ आ चुका था केसरी के तीन लिख्खाड़ों पूनम।आई। कौशिश ,हरि जय सिंह जी और माननीय रिबेरो साहब के आग्रह मूलक लेखन से।  इति आदर एवं नेहा से -

वीरुभाई (वीरेंद्र शर्मा )एच. ई.एस. -I (सेवानिवृत्त )
#८७० /३१ ,भूतल ,निकट फरीदाबाद मॉडल स्कूल ,सेक्टर -३१ ,
फरीदाबाद १२१ ००१ 
दूरध्वनी :८५ ८८ ९८ ७१५० 

वेब साइट्स :blog.scientificworld.in  , veeruji05.blogspot.com

veerujan.blogspot.com , veeruvageesh.blogspot.com , vageeshnand.blogspot.com , veerusa.blogspot.com ,veerubhai1947.blogspot.com , kabirakhadabazarmein.blogspot.com ,veerujialami.blogspot.com , veerujibulandshahari.blogspot.com ,veerujibraj.blogspot.com ,veerujidhuni.blogspot.com  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें