सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

नौ सौ चूहे खाके बिल्ली हज़ को चली

नौ सौ चूहे खाके बिल्ली हज़ को चली  

भूपेंद्र सिंह हुड्डा  पहले तो हरयाणा में आग लगवाके जमालो बने तमाशा देखते रहे। वाड्रा से नजदीकी और हमदर्दी के लिए जाने जाने वाले शातिर हुड्डा पहले तो एंटोनियो मायनो उर्फ़ सोनिया गांधी और उनके मंदमति शहजादे की शह पर हरयाणा को सुलगवाते रहे अब अनशन पर बैठने का ढोंग रच रहे हैं।

क्या बरखा जब कृषि सुखाने 

जां बाज जाट कौम को पहले तो चूढ़ों चमारो के साथ मिलकर प्रदेश में गैर -जाटों की संपत्ति को लूटने और आग के हवाले करने के लिए ये प्रदेश के दिखाऊ रहनुमा उकसाते रहे अब अभिनय कर रहें हैं अजिटेशन वापस लेने और आरक्षण के दावानल को रोकने का। जबकि प्रदेश को बेहद की आर्थिक हानि उठानी पड़ी है। कौम के राष्ट्रवादी ज़ज़्बे को आंच लगी है।

एक स्वतंत्रता सैनानी के परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस शख्श ने जिसे हरयाणा ने सिर आँखों पर बिठाए रखा अपने प्रांत और कौम की साख पे ही बट्टा लगा दिया।ऐसी क्या मजबूरी है मायनो खिलौना बने रहने की ? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें