गजल : देश की तस्वीर धुंधली हो गई
-डॉ. वागीश मेहता नन्द लाल ,
भाव सहचर्य(सहचर )वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )
देश की तस्वीर धुंधली हो गई ,
वोट का चेहरा खिला ,उजला गया।
(१)
मंद बुद्धि मेमना हुंकार ऐसी मारता ,
हौसला भी 'सिंह 'का ,गश खा गया।
(२)
'मौन ' जब मोहने लगा वक्ताओं को ,
गूंगा खुद दर्पण हुआ हरषा गया।
(३ )
दाल चावल मुफ्त में मिलने लगे ,
दोस्तों मौसम चुनावी आ गया।
(४ )
देखते ही देखते बम धर गया ,
सेकुलर कम्युनल मुद्दा छा गया।
(5)
मौन मोहन जब से वक्ता हो गया ,
गूंगा खुद दर्पण हुआ इतरा गया।
(5)
मौन मोहन जब से वक्ता हो गया ,
गूंगा खुद दर्पण हुआ इतरा गया।
प्रस्तुति :वीरुभाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें