हेलोवीन का वैश्विक स्वरूप
हेलोवीन कुछ आलमी झलकियाँ
उत्तरी अमरीका और कनाडा
अन्यान्य छुट्टियों के दिनों के बीच दुनिया भर में हेलोवीन होलिडे अपना अप्रतिम स्थान बनाए हुए है
लेकिन उत्तरी अमरीका और कनाडा में इसकी लोकप्रियता (जन प्रियता )में क्रिसमस पर्व ही इससे आगे
माना जा सकता है। एक अनुमान के अनुसार तकरीबन ६५ फीसद उत्तरी अमरीका वासी अपने घर दफ्तरों को
हेलोवीन के अनुरूप सजाते हैं। कैंडी की बिक्री इस अवसर पर बेतहाशा बढ़के शिखर छूने लगती है।
आस्ट्रिया
एक पात्र में जल ,ब्रेड और एक जलता हुआ दीप इस दिन यहाँ के कई निवासी शयन के लिए शयन कक्ष में
जाने से पहले खाने की मेज पे रख देते हैं। यहाँ ऐसा जन विशवास ठांठे मारता है कि हेलोवीन की रात पृथ्वी
पर कोस्मिक
एनर्जी की ज़ोरदार बरसात होती है।ऐसा करने से उन आत्माओं को पृथ्वी पर आने में सुभीता होता है जो शरीर
छोड़
चुकीं हैं।
बेल्जियम
हेलोवीन के दिन काली बिल्ली के रास्ता काटके निकल जाने को यहाँ के वासी अशुभ (अप -शकुन )मानते हैं।
काली बिल्ली के घर में प्रवेश को लेकर और भी ज्यादा आशंकित हो जाते हैं। इस दिन समुद्री यात्रा से भी बचते
हैं।
कनाडा
समझा जाता है यहाँ यह प्रथा आयरलैंड और स्काटलैंड के वे लोग अपने साथ लिए लाये जो यहाँ ईसवीं सन
१८०० आदि
के दशकों में
रहने लगे थे। देखिये क्या होता है इस मौके पर कनाडा में -
Jack O'Lanterns are carved and the festivities include parties
,trick-or -treating and decorating of homes
with pumpkins and corn stalks.
चीन
चीन में इस पर्व को Teng Chieh के नाम से जाना जाता है।
इस अवसर पर घर में सुशोभित अपने पूर्वजों के आगे अन्न और जल रखा
जाता है। मृत आत्माओं के मार्ग को रोशन रखने के लिए ही हेलोवीन की
रात bondires और तरह तरह की लालटेनें जला कर रखी जाती हैं। जन -
विश्वास है आज की रात ये अपने पुराने घरों में प्रवेश करती हैं।
बौद्ध मठों में इस दिन कागज़ की बड़ी-बड़ी नावें बनाके रखी जातीं हैं जिन्हें
'boats of the law 'कहा जाता है। रात को इन्हें जला दिया जाता है।
China -
In China, the Halloween festival celebrated is known
as Teng Chieh. During this tradition, food and water are
placed in front of photographs of family members who have
departed while bonfires and lanterns are lit in order to light
the paths of the spirits as they travel the earth on Halloween
night. Worshippers in Buddhist temples fashion "boats of
the law" from paper, some of which are very large, which are
then burned in the evening hours. Other traditions include
lighting of lanterns, and Monks reciting sacred verses and
offerings of fruit to those who have passed.
समझाजाताहैऐसाकरनेसेप्रेतआत्माएँ सदगति को प्राप्त हो परलोक
(Higher planets ) चलीजातीं हैं। पूर्वजों का पुण्य स्मरण भी हो
जाता है। ये सब वे आत्माएं होतीं हैं जो अकाली मृत्यु (दुर्घटना
,आत्महत्या आदि से होने वाली मृत्यु )को प्राप्त होती हैं इनकी मुक्ति के
लिए मठों में वैरागी जीवन बिताने वाले मॉन्क्स से भी मंत्रोच्चार करवाया
जाता है। बौद्ध मठों में जाके प्राथनाएं आयोजित करवाई जाती हैं। लालटेन
जलाना जलाए रखना इस विधि विधान में शामिल है।
इंग्लैण्ड
यहाँ भी बानफ़ाइर का रिवाज़ है। खुली आग में कंकड़ पत्थर और
सब्जियां स्वाहा की जाती हैं। यहाँ लालटेनें वृहद् आकार की शलजम से
भी बनाई जाती हैं। ये तमाम रात दरवाज़े पे रखी रहतीं हैं ताकि
प्रेतात्माओं के प्रवेश को रोका जा सके।
यहाँ हेलोवीन का अमरीकी प्रभाव भी सहज ही चला आया है। गोरों के
बच्चे यहाँ भी घर घर जाके हेलोवीन मांगते हैं। हेलोवीन पैरहन में रहते हैं।
At one time, English children made "punkies" out of large
beetroots, upon which they carved a design of
their choice. Then, they would carry their "punkies"
through the streets while singing the "Punkie Night
Song" as they knocked on doors and asked for money. In
some rural areas, turnip lanterns were placed on
gateposts to protect homes from the spirits who roamed
on Halloween night.
पंक संगीत कभी ब्रितानी परम्पारा में शिखर पर रहा है। यह एक प्रकार का हो हल्ले वाला संगीत था जो १९७० के अंतिम वर्षों और १९८० के आरम्भिक वर्षों के दौरान लोकप्रिय हुआ था। पंक संगीत का प्रेमी गहरे रंगे हुए बाल और अजीबोगरीब पोशाक पहनता है। इसमें जान बूझकर परम्परागत मूल्यों की अवहेलना की जाती थी।
However, in recent years, the American "trick or treating"
custom, together with the donning of costumes for going
door-
to-door, has become a relatively popular pastime among
English children at Halloween, although many of the adults
still have not caught onto the American tradition and do not
part take in passing out candy.
(ज़ारी )
हेलोवीन कुछ आलमी झलकियाँ
उत्तरी अमरीका और कनाडा
अन्यान्य छुट्टियों के दिनों के बीच दुनिया भर में हेलोवीन होलिडे अपना अप्रतिम स्थान बनाए हुए है
लेकिन उत्तरी अमरीका और कनाडा में इसकी लोकप्रियता (जन प्रियता )में क्रिसमस पर्व ही इससे आगे
माना जा सकता है। एक अनुमान के अनुसार तकरीबन ६५ फीसद उत्तरी अमरीका वासी अपने घर दफ्तरों को
हेलोवीन के अनुरूप सजाते हैं। कैंडी की बिक्री इस अवसर पर बेतहाशा बढ़के शिखर छूने लगती है।
आस्ट्रिया
एक पात्र में जल ,ब्रेड और एक जलता हुआ दीप इस दिन यहाँ के कई निवासी शयन के लिए शयन कक्ष में
जाने से पहले खाने की मेज पे रख देते हैं। यहाँ ऐसा जन विशवास ठांठे मारता है कि हेलोवीन की रात पृथ्वी
पर कोस्मिक
एनर्जी की ज़ोरदार बरसात होती है।ऐसा करने से उन आत्माओं को पृथ्वी पर आने में सुभीता होता है जो शरीर
छोड़
चुकीं हैं।
बेल्जियम
हेलोवीन के दिन काली बिल्ली के रास्ता काटके निकल जाने को यहाँ के वासी अशुभ (अप -शकुन )मानते हैं।
काली बिल्ली के घर में प्रवेश को लेकर और भी ज्यादा आशंकित हो जाते हैं। इस दिन समुद्री यात्रा से भी बचते
हैं।
कनाडा
समझा जाता है यहाँ यह प्रथा आयरलैंड और स्काटलैंड के वे लोग अपने साथ लिए लाये जो यहाँ ईसवीं सन
१८०० आदि
के दशकों में
रहने लगे थे। देखिये क्या होता है इस मौके पर कनाडा में -
Jack O'Lanterns are carved and the festivities include parties
,trick-or -treating and decorating of homes
with pumpkins and corn stalks.
चीन
चीन में इस पर्व को Teng Chieh के नाम से जाना जाता है।
इस अवसर पर घर में सुशोभित अपने पूर्वजों के आगे अन्न और जल रखा
जाता है। मृत आत्माओं के मार्ग को रोशन रखने के लिए ही हेलोवीन की
रात bondires और तरह तरह की लालटेनें जला कर रखी जाती हैं। जन -
विश्वास है आज की रात ये अपने पुराने घरों में प्रवेश करती हैं।
बौद्ध मठों में इस दिन कागज़ की बड़ी-बड़ी नावें बनाके रखी जातीं हैं जिन्हें
'boats of the law 'कहा जाता है। रात को इन्हें जला दिया जाता है।
China -
In China, the Halloween festival celebrated is known
as Teng Chieh. During this tradition, food and water are
placed in front of photographs of family members who have
departed while bonfires and lanterns are lit in order to light
the paths of the spirits as they travel the earth on Halloween
night. Worshippers in Buddhist temples fashion "boats of
the law" from paper, some of which are very large, which are
then burned in the evening hours. Other traditions include
lighting of lanterns, and Monks reciting sacred verses and
offerings of fruit to those who have passed.
समझाजाताहैऐसाकरनेसेप्रेतआत्माएँ सदगति को प्राप्त हो परलोक
(Higher planets ) चलीजातीं हैं। पूर्वजों का पुण्य स्मरण भी हो
जाता है। ये सब वे आत्माएं होतीं हैं जो अकाली मृत्यु (दुर्घटना
,आत्महत्या आदि से होने वाली मृत्यु )को प्राप्त होती हैं इनकी मुक्ति के
लिए मठों में वैरागी जीवन बिताने वाले मॉन्क्स से भी मंत्रोच्चार करवाया
जाता है। बौद्ध मठों में जाके प्राथनाएं आयोजित करवाई जाती हैं। लालटेन
जलाना जलाए रखना इस विधि विधान में शामिल है।
इंग्लैण्ड
यहाँ भी बानफ़ाइर का रिवाज़ है। खुली आग में कंकड़ पत्थर और
सब्जियां स्वाहा की जाती हैं। यहाँ लालटेनें वृहद् आकार की शलजम से
भी बनाई जाती हैं। ये तमाम रात दरवाज़े पे रखी रहतीं हैं ताकि
प्रेतात्माओं के प्रवेश को रोका जा सके।
यहाँ हेलोवीन का अमरीकी प्रभाव भी सहज ही चला आया है। गोरों के
बच्चे यहाँ भी घर घर जाके हेलोवीन मांगते हैं। हेलोवीन पैरहन में रहते हैं।
At one time, English children made "punkies" out of large
beetroots, upon which they carved a design of
their choice. Then, they would carry their "punkies"
through the streets while singing the "Punkie Night
Song" as they knocked on doors and asked for money. In
some rural areas, turnip lanterns were placed on
gateposts to protect homes from the spirits who roamed
on Halloween night.
पंक संगीत कभी ब्रितानी परम्पारा में शिखर पर रहा है। यह एक प्रकार का हो हल्ले वाला संगीत था जो १९७० के अंतिम वर्षों और १९८० के आरम्भिक वर्षों के दौरान लोकप्रिय हुआ था। पंक संगीत का प्रेमी गहरे रंगे हुए बाल और अजीबोगरीब पोशाक पहनता है। इसमें जान बूझकर परम्परागत मूल्यों की अवहेलना की जाती थी।
However, in recent years, the American "trick or treating"
custom, together with the donning of costumes for going
door-
to-door, has become a relatively popular pastime among
English children at Halloween, although many of the adults
still have not caught onto the American tradition and do not
part take in passing out candy.
(ज़ारी )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें