कर्नाटक में 100, पाकिस्तान में एक नरेंद्र मोदी
भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर पूरे
देश में चल चुकी है। अमेरिका के थिंक टैंक ने इस बारे में सोचना शुरू
कर दिया है, तो रूस का
नजरिया भारत के लिये बदलने लगा है। चीन सोच में डूबा हुआ है, तो
पाकिस्तान का टेंशन बढ़ता जा रहा है। इसी लहर के बीच कुछ अलग
हटकर दिखा कर्नाटक के ब्रह्मावर
की सड़क और पाकिस्तान के एक चैनल के स्टूडियो में।
अगर साफ शब्दों में कहें तो कर्नाटक में 100 नरेंद्र मोदी दिखे तो
पाकिस्तान में भी एक मोदी ने दम भर कर भारत का पक्ष रखा। चौंकिये
मत हम यहां असली नमो की बात
नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन लोगों की बात कर रहे हैं, जो इन दिनों मोदी
का रूप धरके अलग-अलग जगहों पर जाकर भाजपा का प्रचार-प्रसार कर
रहे हैं।
ट्विटर पर एक तस्वीर जमकर वायरल हुई। ऊपर तस्वीर में आप देख
सकते हैं कि कैसे 100 लोग नरेंद्र मोदी का गेटअप धर के सड़कों पर
निकले। गेटअप की बात करें तो
मोदी के ही गेटअप में एक व्यक्ति पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर भी हाल
ही में दिखा। पाकिस्तानी चैनल के इस टॉक शो में उस व्यक्ति को
बाकायदा नरेंद्र मोदी, गुजरात के
मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया गया। उसके बगल में एक आम
पाकिस्तानी को भी बिठाया गया।
वैसे तो यह टॉक शो मजाकिया था, लेकिन मजाक-मजाक में डुप्लीकेट
मोदी ने तमाम ऐसी बातें कह दीं, जो भारत-पाक के बीच के रिश्तों के दर्द
को उकेर दे। अगर शो के
पहले हाफ को देखें तो आप भी इस डुप्लीकेट मोदी से खुश हो जायेंगे। शो
का वीडियो नीचे देख सकते हैं। यह वीडियो भी सोशल नेटवर्क पर जमकर
वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी टाक शो में मोदी
बेंगलुरु की सड़कों और पाक के टाक शो में मोदी
भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लहर पूरे
देश में चल चुकी है। अमेरिका के थिंक टैंक ने इस बारे में सोचना शुरू
कर दिया है, तो रूस का
नजरिया भारत के लिये बदलने लगा है। चीन सोच में डूबा हुआ है, तो
पाकिस्तान का टेंशन बढ़ता जा रहा है। इसी लहर के बीच कुछ अलग
हटकर दिखा कर्नाटक के ब्रह्मावर
की सड़क और पाकिस्तान के एक चैनल के स्टूडियो में।
अगर साफ शब्दों में कहें तो कर्नाटक में 100 नरेंद्र मोदी दिखे तो
पाकिस्तान में भी एक मोदी ने दम भर कर भारत का पक्ष रखा। चौंकिये
मत हम यहां असली नमो की बात
नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन लोगों की बात कर रहे हैं, जो इन दिनों मोदी
का रूप धरके अलग-अलग जगहों पर जाकर भाजपा का प्रचार-प्रसार कर
रहे हैं।
ट्विटर पर एक तस्वीर जमकर वायरल हुई। ऊपर तस्वीर में आप देख
सकते हैं कि कैसे 100 लोग नरेंद्र मोदी का गेटअप धर के सड़कों पर
निकले। गेटअप की बात करें तो
मोदी के ही गेटअप में एक व्यक्ति पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर भी हाल
ही में दिखा। पाकिस्तानी चैनल के इस टॉक शो में उस व्यक्ति को
बाकायदा नरेंद्र मोदी, गुजरात के
मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया गया। उसके बगल में एक आम
पाकिस्तानी को भी बिठाया गया।
वैसे तो यह टॉक शो मजाकिया था, लेकिन मजाक-मजाक में डुप्लीकेट
मोदी ने तमाम ऐसी बातें कह दीं, जो भारत-पाक के बीच के रिश्तों के दर्द
को उकेर दे। अगर शो के
पहले हाफ को देखें तो आप भी इस डुप्लीकेट मोदी से खुश हो जायेंगे। शो
का वीडियो नीचे देख सकते हैं। यह वीडियो भी सोशल नेटवर्क पर जमकर
वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी टाक शो में मोदी
बेंगलुरु की सड़कों और पाक के टाक शो में मोदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें