रविवार, 4 अक्टूबर 2015

क्षमा करना मेरे वोटर -भगवान मेरे मुंह में मार्कण्डेय काटजू आ गए थे। गौ मांस खाने की वकालत वो करते हैं मैं तो गैयान के संग चारा खाता हूँ।

लालू के मुख में शैतान का घर

लालू कहते हैं हिन्दू भी मांस खाते हैं। बीफ खाते हैं। जब उनके किसी साथी ने उन्हें चेताया की भैया जी बीफ का मतलब गौ मांस होता है आपने ऐसा कैसे कह दिया सारा वैष्णव सम्प्रदाय भड़क जाएगा ,यदुवंशी भड़क जाएंगे तब लालउद्दीन बोले मेरे मुंह में कुछ समय के लिए शैतान आ गया था। अब निकल गया।

लालू जी आप अपना मुंह किराए पे उठा दीजिये शैतान ही शैतान आ जायेंगे। कांग्रेसियों को भी काम मिल जाएगा जो बेकार घूम रहे हैं। काटजू को भी अपने मुख में रख लीजिए ,आप ये भी कह सकते थे क्षमा  करना मेरे वोटर -भगवान मेरे मुंह में मार्कण्डेय काटजू आ गए थे। गौ मांस खाने की वकालत वो करते हैं मैं तो गैयान के संग चारा खाता हूँ।

In the news
Image for the news result
Hindus also eat beef, says Lalu
The Indian Express - 1 day ago
Lalu said: “Poor people eat meat to beat their hunger... Those who go outside (the country) ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें