Khan Sir Patna Biography | खान सर पटना जीवन परिचय
लोक डाउन की भेंट :पटना वाले खान सर !
कृपया यहां भी पधारें :
https://www.youtube.com/watch?v=7Bwjyr1IYVY
मैं कौन हूं ?: Khan Sir या Amit Singh | Khan Sir का Latest Video | Who Is Khan Sir ? •May 27, 2021
खान सर का पूरा नाम फैजल खान (Faizal Khan)है और उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पढ़ाने की खासियत है इनकी बिहारी डायलेक्ट लहज़ा।
खान सर किसी भी विषय को बहुत अच्छे से समझाते हैं, लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं, अब्दुल कलाम के नाम से भी बुलाते हैं। तो दोस्तों, आज हम आपको khan sir Patna की जीवनी के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बताने के कोशिश करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं इस पोस्ट में, हम आपको सारी जानकारी देंगे ताकि आपको किसी अन्य पोस्ट पर जाने की आवश्यकता न हो, सबसे पहले, हम खान सर के फुल बायो डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
Khan Sir Patna Biography | Khan Sir Full Biography in Hindi
इस लेख में हम खान सर पटना- के बारे में बात करेंगे जो पटना में Khan GS Research Center के निदेशक हैं। वह अपनी शिक्षण शैली के कारण प्रसिद्ध हैं और इसीलिए उनका YouTube चैनल सभी विद्यार्थी बहुत दिलचस्पी से देखते है और सुनते हैं . इनका चैनल शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी क्रांति है और एजुकेशन चैनल में ये बहुत बड़ा चैनल हो गया है, उनके पास 6.21
मिलियन+ YouTube सब्सक्राइबर हैं , बिहारी लहज़े में उनकी शिक्षण शैली के कारण, वे मधुर दिखते हैं और इस विषय को बहुत अच्छे तरीके से समझाते हैं। लोग उन्हें अब्दुल कलाम टू भी कहते हैं, इसलिए दोस्तों इस लेख में हम खान सर पटना जीवनी, विकी, आयु, वास्तविक नाम, YouTube, संपर्क नंबर, ऐप और उनके YouTube चैनल के बारे में बिस्तार रूप से बात करेंगे और आप सभी को खान सर पटना के बारे में बताएँगे।
Real Name of Khan Sir Patna
खान सर का पूरा नाम फैजल खान (Faizal Khan)है और उनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता सेना में थे, और उनकी माँ एक गृहणी हैं। उनका एक बड़ा भाई है जो सेना में कमांडो है। खान सर देश की सेवा करना चाहते थे और हमेशा अपना कुछ ज्ञान सभी लोगों को देना चाहते थे। उन्होंने मुफ्त पढ़ाना शुरू किया। उसके बाद, उन्होंने एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की लेकिन फिजकल टेस्ट में में चयनित नहीं हुए। इसलिए वह सोचते हैं कि क्या हुआ वह भारतीय सेना के लिए नहीं चुने गये। तभी वह सोचे कि क्यों नहीं एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जाए और उन बच्चों को शिक्षित किया जाये जो एकदम मध्यम वर्गीय परिवारों से तालुक रखते हैं और उनको उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है ,तो क्यों ना यूट्यूब पर उन्हें ऑनलाइन शिक्षित किया जाये और उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरु कर दिया जिसका नाम है Khan GS Research Center यह पटना में है और आज पूरे भारत के बच्चे इनके चैनल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं , और काबिल बन रहे हैं , अपना एजुकेशन करियर में कामयाबी हासिल कर रहे हैं।
खान सर पटना ने एक अनाथालय शेड भी शुरू किया है। जिसमें उन्होंने सभी उन बच्चों की देखभाल और पढाई पढ़ाई लिखाई सिखाने की कोशिश की है और एक गौशाला भी खोली है ।
Khan Sir Patna Wikipedia | Real Name | Khan Sir Contact Number or Family, Wife Name?
सोशल जानकारी के अनुसार खान सर की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, उन्होंने पहले ही सगाई कर ली है और वे दोनों अप्रैल 2020 में शादी कर लेते लेकिन कोरोनोवायरस (कोविड -19 )के कारण उन्होंने अपनी शादी को स्थगित कर दिया है। उनकी मंगेतर एक डॉक्टर हैं और बनारस हिंदू कॉलेज में पढ़ती हैं।
Khan GS Research Center Patna Wikipedia
दोहराते चलें :खान सर का जन्म यूपी के गोरखपुर में हुआ था, उसके बाद वे पटना, बिहार में रहने लगे। यहां आपनेएक कोचिंग सेंटर शुरू किया और ऑफलाइन और ऑनलाइन सभी छात्रों को पढ़ाना शुरू किया। वह कभी भी किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं थे और सभी छात्रों का सम्मान करते थे। उन्होंने पटना में खान जी.एस. रिसर्च सेंटर, सबसे बड़ा कोचिंग सेंटर खोला, और इसी के साथ उन्होंने पटना में सबसे बड़े पुस्तकालय की स्थापना की।
शुरू में, उनके कोचिंग संस्थान में छात्र कम थे, लेकिन उनके पढ़ाने के प्रभावशाली तरीकों को देखते हुए, उनकी कोचिंग बहुत तेजी से बढ़ी। वह एक बार में 5000 छात्रों को पढाते हैं और कुछ लोग जगह नहीं होने के कारण वेटिंग लिस्ट में खड़े रहते हैं।इसी वजह से अब ऑनलाइन क्लास चालू कर दिए हैं इसके अन्तर्गत अब वो लाखो स्टूडेंट्स को पढ़ाते रहे हैं।
Khan Sir Patna Contact Number | Khan GS Research Center Address Details
Khan Sir Patna Contact Number | +91 8757354880, +91 8877918018 |
Khan GS Research Center Address | Kisan Cold Storage, Sai Mandir, Musallah pur, Patna 800006 |